शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय : अगर आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अधिक खराब है, आपका व्यापार नहीं चलता है, आपकी जॉब नहीं लगती है, आप हर तरफ से निराश हो चुके हैं। अब आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है, शास्त्रों में बहुत सारे छोटे-छोटे और सरल उपाय बताए गए हैं, आप इन उपाय को फॉलो करके कुछ समय में अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं। अगर आपकी कुंडली में ग्रह कमजोर है जिनकी वजह से आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो आपकी उपाय के माध्यम से भी कम समय में आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं।
हमारे शास्त्रों में धन प्राप्ति के बहुत सारे उपाय बताए गए है। अगर आप भी कम समय में धनवान बनना चाहते हैं, आपके यहां पर शास्त्रों में बताए गए शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय से जुड़ी जानकारी मिलेगी। यहां पर “शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय” से जुड़ी जो भी जानकारी दी जाएगी वह सभी बड़े-बड़े ज्योतिषी और पंडित के द्वारा बताई गई है। अगर आप अपना कर्म करते हैं और साथ में ज्योतिषों द्वारा बताई गई इन उपायों को करते हैं तो आप कम समय में धनवान बन सकते हैं और आपके ऊपर हर काम मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहेगा।
नोट – आप सभी पाठकों को पहले ही बताना चाहता हूं कि अगर आप कम समय में बिना मेहनत किए धनवान बनना चाहते हैं तो इसका कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं है। आपको अपना कर्म करना होगा, मेहनत करनी होगी, तभी आप धनवान बन सकते हैं। भगवान इस व्यक्ति का साथ देता है जो कर्म करने पर विश्वास रखता है।
शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय
आपके यहां पर दोस्तों और पंडित जी के द्वारा बताए गए पांच “शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय” से जुड़ी जानकारी देंगे जो आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगी।
मां लक्ष्मी की उपासना करें
अगर आप कम समय में धनवान बनना चाहते हैं और शीघ्र धन प्राप्ति करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मां लक्ष्मी की उपासना करनी होगी। अगर आप नियमित रूप से मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं और सच्चे मन, श्रद्धा के साथ मां लक्ष्मी की आराधना करते हैं तो मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर हरदम बनी रहती है। आपकी आर्थिक तंगी धीरे-धीरे खत्म होगी।
नोट – आपको प्रत्येक दिन सूर्यास्त के तुरंत बाद मां लक्ष्मी की आराधना करना है, ऐसा करने से आपको नियमित धन की प्राप्ति होगी।
धन प्राप्ति शुक्रवार उपाय
शास्त्रों में धन प्राप्ति के लिए शुक्रवार के दिन कुछ उपाय बताए गए हैं। आप शुक्रवार के दिन कुछ विशेष उपाय करके शीघ्र धन प्राप्ति कर सकते हैं। आपको शुक्रवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी के बर्तन में मिठाई और पानी रख देना है। इसके बाद आप पीपल वृक्ष तीन बार परिक्रमा करें और हाथ जोड़कर अपनी नौकरी और व्यापार के लिए प्रार्थना करें। आपको यह उपाय प्रत्येक शुक्रवार को संध्या काल के समय करना है।
Also Read : सोमवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए, जानिए शिवजी को प्रसन्न करने के उपाय
रविवार को करें यह उपाय
अगर आपको कम समय में अधिक पैसे की आवश्यकता है। आप इस उपाय को रविवार को जरूर करें। आपको रविवार के दिन मदार पेड़ की पूजा करना है, इस पेड़ में निकलने वाले फूल शिव जी को बहुत ही अधिक पसंद है, शास्त्रों में बताया गया है कि इस फोन में यछिणी का वास होता है। आप रविवार के दिन मदार के पेड़ की पूजा करें।
आप पूजा की थाली में हल्दी होली चावल एक रुपए का सिक्का और सफेद मिठाई की बर्फी लेकर जाएं और मदार के पेड़ की यानी उसकी जड़ की पूजा करें। जब आप किस उपाय को लगातार सात रविवार करते हैं तो आपको अचानक व्यापार में बढ़ोतरी दिखेगी रुके हुए धन की वापसी होगी और आपकी नौकरी जैसी समस्याएं दूर होगी।
कनक धारा स्त्रोतम् का पाठ करें
आपका व्यापार नहीं चलता है आपकी नौकरी नहीं लगती है, आपके रुके हुए काम रुक जाते हैं, आपकी आर्थिक स्थिति खत्म खराब रहती है। आप इन सभी समस्याओं से बचने के लिए और कम समय में अधिक पैसा कमाने के लिए प्रत्येक दिन कनकधारा स्त्रोतम् का पाठ करें। अगर आप इस प्रक्रिया को प्रतिदिन करते हैं तो इससे मां लक्ष्मी खुश होती हैं और उनकी कृपा आपके ऊपर हरदम बनी रहती है।
निष्कर्ष
आप सभी लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय से जुड़ी जानकारी दी है। अगर आप अपनी नौकरी व्यापार से परेशान है और आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही अधिक खराब है तो आप ऊपर बताए गए कोई एक उपाय करके अपनी आर्थिक स्थिति अच्छी कर सकते हैं। यहां पर बताए गए सभी उपाय सभी कारगर साबित होंगे जब आप अपना कर्म करते रहेंगे। आप अपना कर्म करते रहिए और साथ में इन उपायों को भी करके आपको अधिक प्रभाव देखने को मिलेगा।