Karwa Chauth Upay : प्रत्येक वर्ष कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन सभी सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए निर्जला व्रत रखती है और इस दिन भगवान शिव जी माता पार्वती और करवा माता की पूजा करती है, हिंदू धर्म में करवा चौथ व्रत बहुत ही कठिन व्रत माना जाता है क्योंकि करवा चौथ व्रत में सुहागन महिलाओं को व्रत के दौरान ना तो कुछ खाना होता है और ना ही कुछ पीना होता है।
करवा चौथ व्रत सुहागन महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है और सभी सुहागन महिलाएं बहुत ही बेसब्री के साथ पूरे वर्ष करवा चौथ व्रत का इंतजार करती है। करवा चौथ व्रत पति-पत्नी के अटूट प्रेम को समर्पित है इस दिन पूरे विधि विधान के साथ करवा चौथ पूजा करनी चाहिए और भगवान शिव जी और माता पार्वती की भी पूजा करनी चाहिए। करवा चौथ के दिन भगवान शिव जी और माता पार्वती की पूजा के साथ-साथ शिवलिंग पर कुछ विशेष चीज जरूर अर्पित करनी चाहिए, ऐसा करने से सुहागिन महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
करवा चौथ के दिन शिवलिंग पर चढ़ाये यह चीजें
करवा चौथ के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और इसके बाद व्रत का संकल्प लेने के बाद भगवान शिव जी माता पार्वती की पूजा करें और आप देसी घी का दीपक जलाएं इसके बाद आप शिवलिंग पर गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें। इस उपाय से करने से वैवाहिक जीवन में खुशियां मिलती हैं और भगवान महादेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
आप करवा चौथ के दिन भगवान भोलेनाथ कि पूरे विधि विधान के साथ पूजा पाठ करें और आप शिवलिंग में पूजा के दौरान दूध दही शहद और बेलपत्र अर्पित करें इसके साथ आप भगवान शिव जी के मंत्र का जाप करें और शिव चालीसा का पाठ करें, ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है और वैवाहिक जीवन में हरदम खुशियां बनी रहती हैं पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं।
यह भी पढ़ें – दिवाली से पहले घर से इन चीजों को करे बाहर, तभी प्राप्त होगी मां लक्ष्मी की कृपा
करवा चौथ के दिन चंद्र देव मंत्र जाप जरूर करें
करवा चौथ के दिन पूजा के समय आप चंद्र देव मंत्र का जाप जरुर करें –
चंद्र देव मंत्र
- प्रियंगुकलिकाश्यामं रुपेणाप्रतिमं बुधम ।
सौम्यं सौम्यगुणोपेतं तं बुधं प्रणमाम्यहम ।।
2. ऊँ चन्द्रपुत्राय विदमहे रोहिणी प्रियाय धीमहि तन्नोबुध: प्रचोदयात ।
3. ऊँ दधिशंखतुषाराभं क्षीरोदार्णवसंभवम ।
नमामि शशिनं सोमं शंभोर्मुकुटभूषणम ।।
4. ऊँ अमृतंग अन्गाये विधमहे कलारुपाय धीमहि, तन्नो सोम प्रचोदयात ।।

[…] […]