Diwali Vastu Tips : दिवाली से पहले घर से इन चीजों को करे बाहर, तभी प्राप्त होगी मां लक्ष्मी की कृपा

Diwali Vastu Tips : दिवाली पर्व पूरे भारतवर्ष में बहुत ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है, धार्मिक मानताओ के अनुसार दिवाली पर्व पर मां लक्ष्मी जी का आगमन होता है और दीवाली पर्व के दिनों में घर पर शुभ चीज लाई जाती हैं और अशुभ चीज घर से बाहर की जाती हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप दिवाली पर्व पर मां लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं और आप अपने घर में लक्ष्मी जी का वास रहते हैं तो दिवाली से पहले कुछ चीजों को घर से बाहर करना ही उचित है।

दिवाली पर्व की शुरुआत धनतेरस के दिन से होती है ऐसे में आपको धनतेरस से पहले घर की साफ सफाई करनी चाहिए और इसी के साथ घर की कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जिन्हें साफ-सफाई के समय घर से बाहर कर देना चाहिए। दिवाली पर्व के पहले घर की साफ सफाई करने से मां लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख शांति आती है। आईए जानते हैं दिवाली पर्व से पहले किन-किन अशुभ चीजों को घर से बाहर करना चाहिए।

दिवाली से पहले किन-किन अशुभ चीजों को घर से बाहर करना चाहिए?

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर में टूटा हुआ शीशा है, तो दिवाली से पहले साफ सफाई के समय टूटे हुए शीशा को घर से बाहर कर देना चाहिए। घर में टूटा हुआ शीशा रहने से नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और मनीष को अलग-अलग समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपके घर में कोई घड़ी बंद पड़ी है तो आपको दिवाली से पहले घड़ी को सही करना चाहिए या फिर घड़ी को घर से बाहर कर देना चाहिए। घर पर बंद घड़ी की वजह से नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है जिसकी वजह से हमें आर्थिक तंगी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
  • वास्तु शास्त्र और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर घर में किसी देवी देवता की खंडित प्रतिमा है तो उसे प्रतिमा को मंदिर में नहीं रखना चाहिए बल्कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खंडित प्रतिमा को किसी पवित्र नदी में विसर्जित कर देना चाहिए।
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर में पुराने और फटे जूते चप्पल है तो इन्हें दिवाली की साफ सफाई के समय तुरंत बाहर कर देने चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार पुरानी फटे जूते चप्पल रखने से घर में दुर्भाग्य आता है जिसकी वजह से मां लक्ष्मी जी का वास नहीं होता है।

यह भी पढ़ें – दिवाली कब है? नोट कीजिए सही तिथि शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

दिवाली के दिन इन बातों का रखें ध्यान दूर होगी आर्थिक तंगी

अगर आप मां लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं और आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप दिवाली पर्व पर कुछ विशेष बातों का ध्यान जरूर रखें –

  • दिवाली पर्व के दिन साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें आप धनतेरस से पहले घर की साफ सफाई अच्छे से करें घर पर किसी भी तरह की गंदगी नहीं होनी चाहिए।
  • दिवाली के दिन घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्ते की माला सुंदर रंगोली और दिए की रोशनी जरूर करनी चाहिए इससे की मां लक्ष्मी जी का आगमन होता है।
  • दिवाली के दिन रात के समय घर का कोई ऐसा कोना नहीं होना चाहिए जहां पर अंधेरा हो बल्कि आपके घर के हर एक कोने में उजाला होना चाहिए इसलिए आप अपने घर के हिसाब से अधिक से अधिक दीपक जलाएं।
  • दिवाली के दिन आप पीपल वृक्ष के नीचे घी का दीपक जरूर जलाएं इससे की मां लक्ष्मी खुश होती हैं और आप पर हरदम मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है।
  • दिवाली के दिन आपको मां लक्ष्मी जी की पूजा के दौरान अखंड दीपक जरूर जलाना चाहिए।
  • दिवाली के दिन आप अपनी श्रद्धा के हिसाब से जरूरतमंद लोगों को खाने-पीने चीज और पैसों का दान करना चाहिए आप चाहे तो इस दिन आप कपड़ों का भी दान कर सकते हैं।

About The Author

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *