Ganesh Visarjan 2025 : गणेश विसर्जन किस किस दिन कर सकते हैं ? नोट कीजिए सभी डेट और शुभ मुहूर्त

Ganesh Visarjan 2025 : गणेश चतुर्थी 2025 पूरे भक्ति भाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गणेश महोत्सव शुरुआत गणेश चतुर्थी के दिन से होती है और इसका समापन अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन ( Ganesh Visarjan 2025 ) के साथ होता है। हिंदू शास्त्रों के अनुसार गणेश महोत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी दिन होता है, लेकिन आप अपनी भक्ति भाव के हिसाब से डेढ़ दिन 3 दिन 5 दिन और 7 दिन या दसवें दिन दिन अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा का विसर्जन कर सकते हैं।

बनारस के पंडित उमेश पांडे देखिए अनुसार गणपत विसर्जन 28 अगस्त से 6 सितंबर के बीच अलग-अलग डेट और शुभ मुहूर्त पर कर सकते हैं। गणेश विसर्जन के लिए कौन-कौन सी डेट है और कौन-कौन से शुभ मुहूर्त है इसके बारे में सभी जानकारी आपको नीचे दी जाएगी।

गणेश विसर्जन परंपरा और महत्व

गणेश विसर्जन न केवल परंपरा है बल्कि एक आस्था और भक्ति का प्रतीक है, हिंदू शास्त्रों के अनुसार गणेश विसर्जन सही डेट और सही मुहूर्त पर किया जाए तो इसके कई सारे फल प्राप्त होते हैं, गणित महोत्सव को हम लोग बहुत ही धूम डांस और पूरी परंपरा के साथ मनाते हैं जिसके फल स्वरुप भगवान गणेश जी की कृपा से घर में सुख समृद्धि शांति आती है।

Also Read : महालक्ष्मी व्रत में इन अचूक उपाय से बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, दूर होगी धन संबंधित समस्याएं

गणेश विसर्जन ( Ganesh Visarjan Date 2025 )

हिंदू शास्त्र के अनुसार आप गणेश चतुर्थी के रूप में गणेश जी को स्थापित करने के बाद और विसर्जन करने के लिए सभी भक्त लोग अपनी श्रद्धा के हिसाब से डेढ़ दिन 3,दिन, 5 दिन, और 7 दिन बाद विसर्जन करते हैं।

डेढ़ दिन गणेश विसर्जन मुहूर्त – 28 अगस्त 2025

  • दोपहर मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत): 12:22 बजे – 03:35 बजे तक
  • संध्याकाल मुहूर्त (शुभ): 05:11 बजे – 06:47 बजे तक
  • संध्याकाल मुहूर्त (अमृत, चर): 06:47 बजे – 09:35 बजे तक
  • रात्रि मुहूर्त (लाभ): 12:22 बजे – 01:46 बजे तक

तीसरे दिन का गणेश विसर्जन मुहूर्त – 29 अगस्त 2025

  • सुबह मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत): 05:58 बजे – 10:46 बजे तक
  • दोपहर मुहूर्त (शुभ): 12:22 बजे – 01:58 बजे तक
  • संध्याकाल मुहूर्त (चर): 05:10 बजे – 06:46 बजे तक
  • रात्रि मुहूर्त (लाभ): 09:34 बजे – 10:58 बजे तक

पांचवें दिन का गणेश विसर्जन मुहूर्त – 31 अगस्त 2025

  • सुबह मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत): 07:34 बजे – 12:21 बजे तक
  • दोपहर मुहूर्त (शुभ): 01:57 बजे – 03:32 बजे तक
  • संध्याकाल मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर): 06:44 बजे – 10:57 बजे तक
  • रात्रि मुहूर्त (लाभ): 01:46 बजे – 03:10 बजे तक

सातवें दिन का गणेश विसर्जन मुहूर्त – 2 सितंबर 2025

  • सुबह मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत): 09:10 बजे – 01:56 बजे तक
  • दोपहर मुहूर्त (शुभ): 03:31 बजे – 05:06 बजे तक
  • संध्याकाल मुहूर्त (लाभ): 08:06 बजे – 09:31 बजे तक
  • रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर): 10:56 बजे – 03:10 बजे तक

अनंत चतुर्दशी गणेश विसर्जन – 6 सितंबर 2025

  • चतुर्दशी प्रारंभ: 6 सितंबर, सुबह 03:12 बजे
  • चतुर्दशी समाप्त: 7 सितंबर, सुबह 01:41 बजे

विसर्जन के मुहूर्त

  • सुबह (शुभ): 07:36 बजे – 09:10 बजे तक
  • दोपहर (चर, लाभ, अमृत): 12:19 बजे – 05:02 बजे तक
  • संध्याकाल (लाभ): 06:37 बजे – 08:02 बजे तक
  • रात्रि (शुभ, अमृत, चर): 09:28 बजे – 01:45 बजे तक
  • भोर का मुहूर्त (लाभ): 7 सितंबर, 04:36 बजे – 06:02 बजे तक

About The Author

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *