Magh Purnima 2026 Date : सनातन धर्म में माघ महीने में पड़ने वाली माघ की पूर्णिमा का बहुत ही विशेष महत्व है। माघी पूर्णिमा स्नान दान पूजा के लिए बहुत ही विशेष महत्व रखती है। पूर्णिमा तिथि बहुत ही शुभ मानी जाती है जो हर महीने में एक बार आती है। लेकिन सनातन धर्म में माघ पूर्णिमा का बहुत ही विशेष महत्व है, माघ पूर्णिमा के दिन लाखों श्रद्धालु गंगा जी में स्नान करके दान और भगवान विष्णु जी की पूजा करते हैं। माघ पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान और पूजा करने से मनुष्य के सभी पाप धुल जाते हैं और जीवन में सुख समृद्धि शांति बनी रहती है।
माघ पूर्णिमा कब है 2026 ( Magh Purnima 2026 Date )
हिंदू पंचांग के अनुसार पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 1 फरवरी 2026 को 5:32 पर होगी और इसका समापन अगले दिन 2 फरवरी 2026 को शाम 3:58 पर होगी। उदया तिथि के हिसाब से माघ पूर्णिमा 1 फरवरी 2026 को मनाई जाएगी और इस दिन गंगा स्नान दान पूर्ण और भगवान श्री हरि विष्णु जी की पूजा की जाएगी। पूर्णिमा तिथि के दिन व्रत गंगा स्नान और पूजा का बहुत ही विशेष महत्व है।
माघ पूर्णिमा का महत्व
धार्मिक मानताओ के अनुसार माघ पूर्णिमा तिथि के दिन सभी देवता पृथ्वी लोक पर आकर मनुष्य रूप धारण करके गंगा जी में स्नान करते हैं। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार जो भी व्यक्ति माघ पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है और जीवन की सभी समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसीलिए माघ पूर्णिमा तिथि के दिन पूरे देश वर्ष में लाखों करोड़ों श्रद्धालु गंगा स्नान करते हैं।
सफला एकादशी कब है, जानिए सफला एकादशी से जुड़े महत्व शुभ मुहूर्त और सही तिथि
माघ पूर्णिमा व्रत और पूजा विधि
माघ पूर्णिमा भगवान श्री हरि विष्णु जी को समर्पित है और इस दिन पूरे विधि विधान के साथ भगवान श्री हरि विष्णु जी की पूजा की जाती है।
- माघ पूर्णिमा के दिन आप सुबह सूर्योदय से पहले उठकर इसी पवित्र नदी हो सके तो आप गंगा जी में स्नान करें।
- अब आपको एक लोटा जल लेकर भगवान सूर्य देव को अर्ध देना है।
- अब आपको व्रत का संकल्प लेकर भगवान श्री हरि विष्णु जी की पूरी विधि विधान के साथ पूजा करना है।
- इसके बाद आप हवन करें और अपने पितरों को काले तिल पितृ तर्पण करें।
- अब आपको दोपहर के वक्त गरीब व्यक्ति और ब्राह्मणों को भोजन कराकर उन्हें दान दक्षिणा देना है।
- माघ पूर्णिमा के दिन आप विशेष तौर पर काले तिल और खाने-पीने चीजों का दान जरूर करें।
- माघ पूर्णिमा तिथि के दिन आप भगवान श्री हरि विष्णु जी की पूजा के बाद सत्यनारायण की कथा जरूर सुने।

[…] माघ पूर्णिमा 1 फरवरी 2026 […]