Bhai Dooj Kab Hai : भाई दूज कब है? जानिए सही तारीख और शुभ मुहूर्त

Bhai Dooj Kab Hai : हिंदू धर्म में भाई दूज भाई बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित है, भाई दूज पर्व के दिन सभी बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु सुख समृद्धि के लिए कामना करती हैं। इसके बदले में भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देकर उपहार देते हैं। भाई दूज पर दिवाली पर्व के आखिरी और पांचवा पर्व है इसी के साथ दीवाली पर्व की समाप्ति होती है। आईए जानते हैं भाई दूज कब है ( Bhai Dooj Kab Hai ) साथ में सही तारीख और शुभ मुहूर्त के बारे में भी जानकारी देते हैं।

भाई दूज कब है? ( Bhai Dooj Kab Hai )

हिंदी पंचांग के अनुसार कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि की शुरुआत 22 अक्टूबर 2025 को रात्रि 8:16 पर होगी वहीं इसका समापन 23 अक्टूबर 2025 को रात्रि 10:46 पर होगा। उदया तिथि के हिसाब से भाई दूज पर्व 23 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा।

भाई दूज तिलक शुभ मुहूर्त

भाई दूज के दिन तिलक का शुभ मुहूर्त केवल एक बार ही है, आप सभी बहने भाई दूज के दिन दोपहर 1:13 से लेकर 3:28 के बीच में भाई दूज तिलक कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें – नोट कीजिए संपूर्ण गणेश पूजा विधि मंत्र सहित – स्टेप बाय स्टेप

भाई दूज का महत्व

हिंदू धर्म में भाई दूज का बहुत ही विशेष महत्व है, भाई दूज पर्व भाई बहन के अटूट प्रेम को दर्शाता है और इस दिन सभी बहनें अपने भाई की तिलक करके अच्छे स्वास्थ्य और अच्छे सुख समृद्धि के लिए कामना करती हैं, भाई दूज का पौराणिक कथा के अनुसार भी बहुत विशेष महत्व है। भाई दूज पर्व यमराज और उनकी बहन देवी यमुना से जुड़ा हुआ है।

प्राणिक कथा के अनुसार कार्तिक महीने की द्वितीया तिथि के दिन यमराज अपनी बहन यमुना से मिलने जाते हैं और यमुना अपने भाई का तिलक लगाकर आरती उतारती हैं और उन्हें भोजन करती हैं। तब यमराज अपनी बहन से खुश होकर उनका वरदान देती हैं कि जो भी इस तिथि पर बहन अपने भाई का तिलक लगाएंगे उसका अकाल मृत्यु नहीं होगा, तब से हम सभी लोग भाई दूज मनाते आ रहे हैं।

भाई दूज तिलक विधि

  • भाई दूज के समय आप सबसे पहले पूजा की थाली तैयार करें, पूजा थाली में आप एक दीपक रोली अक्षत हल्दी मिठाई सुपारी सूखा नारियल और मौली धागा रखें।
  • अब आप भाई को उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठाएं।
  • आप सबसे पहले भाई के माथे पर होली और अक्षत से तिलक लगाए इसके बाद आप भाई की आरती उतारे और उन्हें मिठाई खिलाए।
  • अब भाई अपनी बहन को उपहार स्वरूप पैसे या गिफ्ट दे सकते हैं इसके अलावा आप अपनी बहन की रक्षा का वादा करें।

About The Author

More From Author

2 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *