Chhath Puja Samagri List : छठ पूजा बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश के साथ-साथ भारत के कई राज्यों में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। छठ पूजा के दिन महिलाएं छठी मैया और सूर्य देव की पूजा करती हैं। अगर आप पहली बार छठ पूजा करने जा रही हैं और आपको नहीं मालूम कि छठ पूजा के लिए क्या-क्या छठ पूजा सामग्री चाहिए। आपके यहां पर छठ पूजा से जुड़ी पूरी छठ पूजा सामग्री लिस्ट ( Chhath Puja Samagri List ) प्रोवाइड करेंगे।
छठ पूजा की शुरुआत नहाए खाए के साथ होती है और इसका समापन सूर्य देव को अर्ध देने के साथ होता है। छठ पूजा दिवाली के बात मनाई जाती है ऐसे में अगर आप पहली बार छठ पूजा करने जा रहे हैं या फिर आपकी कोई सगे संबंधी पहली बार छठ पूजा करने जा रहे हैं तो आपके यहां पर छठ पूजा की पूरी सामग्री लिस्ट ( Chhath Puja Samagri List ) प्रोवाइड की जाएगी जिससे कि आपको छठ पूजा करने में किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो।
छठ पूजा सामग्री लिस्ट ( Chhath Puja Samagri List )
- नए वस्त्र जैसे साड़ी, सूट और पुरुषों के लिए कुर्ता-पजामा
- बांस की दो बड़ी-बड़ी टोकरियां
- पानी वाला नारियल
- दूध और जल के लिए एक गिलास
- एक लोटा और थाली, चम्मच
- 5 गन्ने पत्ते लगे हुए
- शकरकंदी और सुथनी
- पान और सुपारी
- हल्दी
- शरीफा
- केला
- नाशपाती
- शकरकंदी
- मूली और अदरक का हरा पौधा
- सिंघाड़ा
- मिठाई
- बड़ा वाला मीठा डाभ नींबू
- गुड़
- गेहूं
- चावल का आटा
- ठेकुआ
- चावल
- सिंदूर
- कलावा
- दीपक
- शहद
- धूप
- कुमकुम
- नई साड़ी
- फूल मालाएं
यह भी पढ़ें – बिहार में छठ पूजा क्यों मनाया जाता है ? जानिए इसका धार्मिक महत्व
खरना वाले दिन के लिए प्रसाद सामग्री
खरना वाले दिन छठ पूजा के लिए प्रसाद बनाया जाता है, इस दिन छठ पूजा के लिए ठेकुआ बनाया जाता है। ठेकुआ बनाने के लिए आपको गेहूं का आटा, चावल का आटा गुड, या चीनी, घी सामग्री की आवश्यकता पड़ती है। आप इन सामग्रियों को आपस में मिलाकर ठेकुआ बना सकते हैं।
छठी मैया को चढ़ाए यह चीजें
अगर आप छठी मैया से अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो आप छठी मैया को सिंदूर चावल चना गुड़ मिठाई साथ अलग-अलग प्रकार के फल श्रृंगार का सामान और घी ठेकुआ हुआ जरुर चढ़ाएं। छठी मैया को इन सभी चीजों को चढ़ाने से पति की लंबी आयु होती है और सुहागन महिलाओं को अखंड सौभाग्यवती का वरदान प्राप्त होता है।

[…] […]
[…] […]