Aaj Ka Shubh Muhurt 25 November 2025 – आज का चौघड़िया

Aaj Ka Shubh Muhurt 25 November 2025 : हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त का बहुत ही विशेष महत्व होता है, सनातन धर्म में किसी भी पूजा यात्रा करने के लिए चौघड़िया मुहूर्त का इस्तेमाल किया जाता है, ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार चौघड़िया मुहूर्त एक ऐसी समय तालिका है जो की खगोलीय स्थिति के अनुसार दिन के 24 घंटा की दशा बताती है, चौघड़िया मुहूर्त से आप दिन और रात्रि के पूजा त्योहार विवाह यात्रा आदि शुभ कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त का समय निकाल सकते हैं –

Aaj Ka Shubh Muhurt 25 November 2025 – दिन का चौघड़िया ( आज का शुभ मुहूर्त )

दिन का चौघड़िया

रोग – अमंगल : 07:13 ए एम से 08:35 ए एम

काल – हानि : 12:07 पी एम से 01:27 पी एम

शुभ – उत्तम : 03:25 पी एम से 04:47 पी एम

उद्वेग – अशुभ : 08:35 ए एम से 09:57 ए एमवार वेला

चर – सामान्य : 09:57 ए एम से 11:19 ए एम

लाभ – उन्नति : 11:19 ए एम से 12:41 पी एम

अमृत – सर्वोत्तम : 12:41 पी एम से 02:03 पी एम

काल – हानि : 02:03 पी एम से 03:25 पी एमकाल वेला

रोग – अमंगल : 04:47 पी एम से 06:09 पी एम

रात्रि का चौघड़िया

काल – हानि : 06:09 पी एम से 07:47 पी एम

लाभ – उन्नति : 07:47 पी एम से 09:25 पी एमकाल रात्रि

उद्वेग – अशुभ : 09:25 पी एम से 11:03 पी एम

शुभ – उत्तम : 11:03 पी एम से 12:41 ए एम, नवम्बर 26

अमृत – सर्वोत्तम : 12:41 ए एम से 02:19 ए एम, नवम्बर 26

चर – सामान्य : 02:19 ए एम से 03:57 ए एम, नवम्बर 26

रोग – अमंगल : 03:57 ए एम से 05:36 ए एम, नवम्बर 26

काल – हानि : 05:36 ए एम से 07:14 ए एम, नवम्बर 26

चौघड़िया का महत्व

सनातन धर्म में चौघड़िया मुहूर्त का बहुत ही विशेष महत्व है, सनातन धर्म में किसी भी पूजा पाठ विवाह या दूसरे शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त निकाला जाता है, चौघड़िया मुहूर्त से हमें दिन के 24 घंटे के बारे में पता होता है की पूजा के लिए कौन सा समय अच्छा है और कौन सा मुहूर्त अशुभ है।

चौघड़िया मुहूर्त का उपयोग

चौघड़िया मुहूर्त का उपयोग आज से नहीं बल्कि प्राचीन काल से ऋषि मुनियों के द्वारा किया जा रहा है, प्राचीन काल से ही महाराज कोई भी शुभ कार्य करने के लिए अपने ज्योतिष से चौघड़िया मुहूर्त निकलवा कर ही शुभ कार्य का शुभारंभ करते थे। चौघड़िया मुहूर्त का उपयोग आप नए कार्य शुरू करने के लिए व्यापार शुरू करने के लिए या फिर यात्रा करने के लिए उपयोग कर सकते हैं, इसके अलावा चौघड़िया मुहूर्त का उपयोग आप घर में किसी पूजा के लिए मुंडन संस्कार, गृह प्रवेश और दूसरे शुभ कार्य के लिए कर सकते हैं।

दिसंबर में अमावस्या कब है? नोट कीजिए शुभ मुहूर्त पूजा विधि और महत्व

About The Author

More From Author

2 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *